Akshaya Tritiya, also known as Akha Teej is highly auspicious day for Hindu communities. It falls during Shukla Paksha Tritiya in the month of Vaishakha. Benefits of doing any Japa, Yajna, Pitra-Tarpan, Dan-Punya on this day never diminish and remain with the person forever. Check out the shubh muhurat for Akha Teej Puja here in this video.
अक्षय तृतीया इस बार 18 अप्रैल को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ काम किए जाते है उसका अक्षय फल मिलता है। पर इस साल 2018 में अक्षय तृतीया के दिन लगभग 11 साल बाद सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। आइये जाने इस मुहूर्त का शुभ समय....